Global Warming: दुनियाभर में बढ़ती गर्मी बन रही लोगों के लिए खतरा, टॉप-10 में दिल्ली समेत भारत के चार महानगर शामिल
ABP News
Global Warming: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के वैज्ञानिकों ने इस स्टडी को तैयार किया है.1980 से अब तक दुनिया भर के शहरों के तापमान में जो बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है उसका 52 फीसदी हिस्सा भारत से आता है.
Global Warming: लंबे समय से ग्लोबल वॉर्मिंग दुनिया भर के देशों और वैज्ञानिकों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में शहरों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट में इससे प्रभावित टॉप-10 शहरों की लिस्ट भी शामिल की गई है, जहां लोगों को गर्मी और तेज धूप का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है. इसमें राजधानी दिल्ली समेत भारत के चार महानगरों का नाम भी शामिल है. दुनिया भर के शहरों में बढ़ते तापमान को लेकर वैज्ञानिकों ने ये रिपोर्ट तैयार की है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के वैज्ञानिकों ने इस स्टडी को तैयार किया है. इसके मुताबिक, जनसंख्या वृद्धि और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से शहरों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और वो बीमार भी पड़ रहे हैं. स्टडी के मुताबिक, आने वाले समय में इसमें तेजी से और इजाफा हो सकता है. साथ ही वैज्ञानिकों का मानना है कि अब लोगों को शहरों की तरफ जाने से बचना चाहिए.