
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: घर छोड़ने के बाद गहरी खाई में गिरेगी सई, क्या फिर अधूरी रह जाएगी विराट की प्रेम कहानी?
Zee News
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सई आखिरकार घर से भाग जाएगी. लेकिन बस स्टॉप जाते हुए सई के साथ कुछ ऐसा होगा कि विराट हिल जाएगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आपने अब तक देखा कि सई गढ़चिरौली जाने के फैसले को लेकर अडिग होती है. वो पूरे घर को छोड़कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है. देवयानी को सई के जाने की खबर है लेकिन वो किसी को यह बात नहीं बता सकती कि सई घर छोड़कर जा रही है.
आज आप देखेंगे रिवाज के अनुसार विराट और सम्राट अपनी पत्नियों का मांग में सिंदूर भरेंगे. सम्राट गणपति विसर्जन के बाद फैमिली ट्रिप प्लान करेगा. वहीं सई अपने फैसले को लेकर पीछे नहीं हटने का फैसला लेगी. सई गुजरे पलों को याद करेगी और उसे एहसास होगा कि आबा के बाद विराट ने ही उसका सबसे ज्यादा ख्याल रखा है. सई फैसला लेगी कि वो जाते-जाते विराट को माफ कर देगी. सई विराट को बाय कहेगी लेकिन विराट समझ नहीं पाएगा कि वो ऐसा क्यों कह रही है.
