
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: अधूरी रह जाएगी सई और विराट की प्रेम कहानी, सम्राट को अपने वश में कर लेगी पाखी
Zee News
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आज विराट और सई खुलकर एक-दूसरे के सामने आएंगे और सई अपने मन का गुबार विराट पर निकाल देगी और यह सब सुनकर विराट एक बार फिर परेशान हो जाएगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि किस तरह सम्राट घरवालों के खिलाफ जाकर सई का साथ देता है. पाखी जब सई की बुराई कर रही होती है तो भी सम्राट उस पर चिल्ला उठता है. सम्राट के मन में एक बार फिर तलाक का विचार आता है. लेकिन पाखी उसके साथ घर छोड़कर जाने का फैसला लेती है, जिसे सुन सम्राट हैरान रह जाता है.
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के फैसले पर उसकी मां नाराज होगी. वो कहेगी कि उसने बहुत सोच-समझ कर सम्राट के साथ शादी की है. जिस पर विराट गुस्सा होकर कह देगा कि उसकी जिंदगी बदल चुकी है और अगर वो ऐसी जिंदगी में अपनी बेटी को जाने देना चाहतीं तो वो उसे अपने साथ घर ले जाए. पाखी की मां सम्राट को जॉब वापस जॉइन करने के लिए कहेगी. सम्राट कहेगा कि वो पाखी को साथ में नहीं लेकर जा सकता. उसको लगता है कि पाखी यह सब जोश में कह रही है, लेकिन एक वक्त के बाद वो भी दूसरे शहर में जाकर गुजारा नहीं कर पाएगी. सम्राट एक बार फिर पाखी के इरादों पर सवाल उठाएगा. वो कहेगा कि उसका दर्द कभी भी उसके लिए था ही नहीं.
