
Gauhar Khan shocked to see paparazzi: फोटो लेने के चक्कर में पैपराजी ने किया कुछ ऐसा, देखकर बोलीं गौहर खान - 'ना जाने ये लोग ऐसा क्यों करते हैं'
ABP News
गौहर खान (Gauhar Khan) मुंबई में स्पॉट हुईं तो उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख गौहर खान (Gauhar Khan) ने माथा ही पकड़ लिया.
Gauhar Khan shocked to see paparazzi Behaviour: मुंबई में पैपराजी कल्चर अब पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है. सेलेब्स की एक झलक कैमरों में कैद करने को बेताब ये पैपराजी यानि सेलेब फोटोग्राफर अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देख सेलेब्स और उनके फैंस भी हैरान होते हैं. एक बार फिर इसी की बानगी देखने को मिली है. गौहर खान (Gauhar Khan) मुंबई में स्पॉट हुईं तो उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख गौहर खान (Gauhar Khan) ने माथा ही पकड़ लिया. सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस ने परेशान होकर ये भी कह दिया कि ना जाने ये लोग ऐसा क्यों करते हैं?
दरअसल, हुआ ये कि गौहर खान (Gauhar Khan) मुंबई में दिखीं तो उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स में हड़बड़ी मच गई और इसी भीड़ और भगदड़ में पैपराजी ने दुकान के बार रखा पुतला तक गिरा दिया. पैपराजी (Paparazzi) का ऐसा बिहेवियर देखकर गौहर खान ने अपना माथा पकड़ लिया और यहां तक कह डाला कि पता नहीं ये लोग ऐसा क्यों करते हैं.
