
Garuda Purana: ये 5 चीजें दुखों से भर देती हैं इंसान की जिंदगी, हमेशा रहें इनसे दूर
Zee News
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक जो लोग अपनी जिंदगी में घमंड-ईर्ष्या करते हैं, दूसरों का पैसा हड़पते हैं उनकी जिंदगी दुखों से भर जाती है.
नई दिल्ली: गरुड़ पुराण (Garuda Purana) लाइफ मैनेजमेंट (Life Management) सिखाता है. इसमें हर तरह की स्थितियों से निपटने से लेकर लेागों की पहचान करने, अच्छी-बुरी आदतों जैसे तमाम पहलुओं के बारे में बताया गया है. इसमें लिखी बातें आज की जिंदगी (Life) पर इतनी सटीक उतरती हैं कि यदि इन्हें अपने जीवन में उतार लिया जाए तो व्यक्ति सारे सुख पा सकता है. साथ ही इसमें कुछ बुरी आदतों से दूरी बनाने के लिए भी कहा गया है. आज हम उन बातों के बारे में बात करेंगे, जो जिंदगी को दुखों (Sorrows) से भर देती हैं. व्यक्ति को अपनों से दूर कर देती हैं और असफलता की ओर ले जाती हैं. अहंकार: जिन लोगों ने अहंकार किया उन्होंने अपना सब कुछ गंवा दिया, फिर चाहे वह लंकापति रावण हो या आज के समय का कोई भी व्यक्ति. लिहाजा कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं हमेशा सभी के साथ विनम्रतापूर्ण व्यवहार ही करें.More Related News
