Ganpati Upay: बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगी सुख-समृद्धि
ABP News
Shri Ganesh Stotram Paath: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को बुद्धि, बल और ज्ञान का दाता कहा जाता है. बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Shri Ganesh Stotram Paath: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को (Lord Ganesh) बुद्धि, बल और ज्ञान का दाता कहा जाता है. बुधवार का दिन गणपति को (Wednesday Ganpati Puja) समर्पित है. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं किसी भी मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) और आशीर्वाद से ही की जाती है.
आज बुधवार के दिन आप भी किसी कार्य में आ रही बाधा को दूर करने और गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए श्री गणेश स्तोत्रम (Shri Ganesh Stotram Paath) का पाठ करना चाहिए. बुधवार के दिन सुबह या शाम के समय गणपति की पूजा (Ganpati Puja) करें. उन्हें दूर्वा अवश्य अर्पित करें. गणेश जी को उनके प्रिय मोदक (Ganesh Ji Modak ) का भोद लगाएं. इसके बाद श्रीगणेश स्तोत्रम् का पाठ करें.