
Ganga Pratigya: आज दोपहर 12 बजे से देखिये abp Ganga की खास मुहिम 'गंगा प्रतिज्ञा'
ABP News
यूपी-उत्तराखंड का आपका अपना चैनल एबीपी गंगा आज दोपहर 12 बजे से 'गंगा प्रतिज्ञा' कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है.
देश की सबसे महत्वपूर्ण नदी गंगा को देवी के रूप में पूजा जाता है. मां गंगा के किनारे बहुत से तीर्थ स्थल बसे हुए हैं. देश की सबसे पवित्र गंगा नदी को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं. कई पर्वों के दौरान गंगा नदी में स्नान करना काफी शुभ भी माना जाता है. हालांकि, बीते कई सालों से गंगा नदी धीरे-धीरे मैली होती जा रही है. दूषित हो रही गंगा को लेकर यूपी-उत्तराखंड का आपका अपना चैनल एबीपी गंगा खास मुहिम शुरू करने जा रहा है. आज दोपहर 12 बजे से 'गंगा प्रतिज्ञा' शुरू होगा. हमारे इस खास प्रोग्राम का मकसद होगा गंगा को स्वच्छ बनाना. इस प्रोग्राम के जरिए हम गंगा की सफाई को लेकर लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा विशेष कार्यक्रम में नेता, आध्यात्मिक नेता और विशेषज्ञ न केवल गंगा के प्रदूषित होने के कारणों पर चर्चा करेंगे, बल्कि गंगा को साफ रखने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात करेंगे.More Related News
