
Ganesh Chaturthi: Sanjay Dutt अपने पूरे परिवार के साथ गणेश पूजन करते दिए दिखाई, Maanayata Dutt ने शेयर की वीडियो
ABP News
Sanjay Dutt Video: अभिनेता की पत्नी मान्यता ने अपने सोशल मीडिया पर सफेद कुर्ते में गणेश पूजा करते हुए उनका एक वीडियो अपलोड किया.
Maanayata Dutt Share Video: हर साल की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने बप्पा का घर में स्वागत किया है. उनमें से एक हैं संजय दत्त. दत्त का अब तक का साल उनकी कई फिल्मों और उनके शेड्यूल की वजह से काफी व्यस्त रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की रिलीज़ भी देखी, जिसमें उनके किरदार के लिए उनकी प्रशंसा की गई थी. संजय के लिए अब ब्रेक का समय है. क्योंकि वो गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. हर साल लगभग इसी समय संजय दत्त और उनका परिवार भगवान गणेश का स्वागत करता है. अभिनेता की पत्नी मान्यता ने अपने सोशल मीडिया पर सफेद कुर्ते में गणेश पूजा करते हुए उनका एक वीडियो अपलोड किया.More Related News
