
Ganesh Chaturthi 2021 date: गणपति को घर लाने की है तैयारी, तो जान लें ये खास बातें, तभी खुशी-खुशी विराजेंगे बप्पा
NDTV India
Ganesh Chaturthi 2021 date: गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस वर्ष हिंदू पंचाग (Hindu Calendar) के अनुसार, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 10 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. आज हम बताने जा रहे हैं बप्पा (Bappa) से जुड़ी खास जानकारियां जैसे- प्रतिमा (Ganesh Murti) लेते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिये, जो आपके लिए शुभकारी साबित हों.
Ganesh Chaturthi 2021 date: हर साल की तरह इस साल भी बप्पा (Bappa) के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 11 दिन तक चलने वाले बप्पा के इस पर्व को देशभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) पर बप्पा (Bappa) के भक्त उनके भोग से लेकर उनकी सेज सजावट और पूजा तक सभी चीजों का खास ख्याल रखते हैं. जैसे- गणपति महाराज (Ganpati Maharaj) को घर लाते वक्त किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. बप्पा के श्रृंगार से लेकर उनके भोग और पूजा-पाठ तक कई चीजें अहम होती हैं, जिनके बारे में आपको सही और अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आज आपको इन्हीं कि तरह कुछ खास जानकारी देने वाले हैं, जो आपको गणेश प्रतिमा (Ganesha Murti) लेते समय ध्यान देने में मदद करेगी.More Related News
