
G20 Summit: जो बाइडेन और एर्दोआन की होगी मुलाकात, क्या US-तुर्की के सुधरेंगे रिश्ते? पढ़ें क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति
ABP News
G20 Summit: मुलाकात से पहले एर्दोआन के साथ खड़े नजर आये बाइडन ने कहा, ‘‘हमारी अच्छी बातचीत की योजना है.’’ हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने मानवाधिकारों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया.'
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की जी-20 सम्मेलन के मौके पर रविवार को वार्ता के दौरान तुर्की राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन को यह कहने की योजना है कि दोनों देशों को एक दूसरे के बीच संकटों से बचने का रास्ता खोजने की जरूरत है. हाल में अमेरिकी राजदूत को मान्यता नहीं देने की धमकी और रूस में निर्मित एस - 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली तुर्की द्वारा खरीदे जाने से दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध सामने आए थे.
मुलाकात से पहले एर्दोआन के साथ खड़े नजर आये बाइडन ने कहा, ‘‘हमारी अच्छी बातचीत की योजना है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मानवाधिकारों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने तब भी कुछ नहीं कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या तुर्की रूस के बहुत करीब चला गया है. अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं की सीरिया और लीबिया समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करने की योजना है.
