Fuel Price Hike: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्या कुछ बोले राहुल गांधी? जानें
ABP News
Petrol Diesel Price Hike: राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेल के दाम बढ़ रहे हैं उस हिसाब से देश में करोड़पति लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Rahul Gandhi On Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर करारा हमला बोला है. ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने ग्राफिक्स के जरिए दिखाते हुए कहा कि जो लोग करोड़पति हैं वहीं देश में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने #TaxExtortion का भी प्रयोग किया.
राहुल गांधी ने कहा, ''केंद्र सरकार हमारी जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है. जो लोग करोड़पति हैं वहीं देश में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.'' बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की दरें 35 पैसे बढ़कर क्रमश: 106.54 रुपये और 95.27 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं.