
Friday Remedies: लक्ष्मी बिल्कुल रूठ गई हैं, तो शुक्रवार को करें ये उपाय, धन की देवी हो जाएंगी प्रसन्न
Zee News
देर से सोकर उठना, अनाज बर्बाद करना, किचन में सफाई का ध्यान न रखना, ये कुछ ऐसी गलतियां जो आपकी नजरों में भले ही छोटी हों लेकिन इनकी वजह से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपको धन हानि का सामना करना पड़ता है.
नई दिल्ली: शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. आपको बता दें कि देवी लक्ष्मी () को प्रसन्न करना एक कठिन कार्य है. वह जल्दी से किसी से भी प्रसन्न नहीं होतीं लेकिन आपकी छोटी सी भी गलती की वजह से वह तुरंत नाराज जरूर हो सकती हैं. यही कारण है कि कई बार पूरी मेहनत से अपने कर्म करने और पूजा-पाठ करने के बाद भी लोगों के पास धन नहीं टिकता और उन्हें पैसों की कमी (Money Problem) का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी की कृपा तो सभी चाहते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे. इसके लिए आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और शुक्रवार को किए गए कौन से उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, यहां पढ़ें उनके बारे में. 1. बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वे जाने-अनजाने नोट (Currency Notes) गिनते वक्त उंगली में थूक लगाकर उसे गिनते हैं. ऐसी गलती भूल से भी न करें. ऐसा करने से लक्ष्मी का अनादर होता है. साथ ही अगर गलती से आपके हाथ से नोट या सिक्का जमीन पर गिर जाए तो उसे उठाकर माथे से जरूर लगाएं.More Related News
