
French Open: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी ने दी मात
ABP News
PV Sindhu News: पीवी सिंधु और जापान की खिलाड़ी सयाका तकाहाशी के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिर में सिंधु ने यह मुकाबला गंवा दिया.
French Open Badminton Tournament 2021: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) का फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब जीतने का सपना टूट गया. शनिवार को महिला एकल सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पीवी सिंधु को जापान की खिलाड़ी सयाका तकाहाशी से हरा दिया. इस तरह सिंधु का फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया. हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी सिंधू पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पायीं और विश्व की 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गईं.
चौथी बार जापानी खिलाड़ी से हारीं सेमीफाइनल मुकाबला हारने के साथ ही सिंधु को जापानी खिलाड़ी से आठ मुकाबलों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू पिछले सप्ताह ओडेन्से में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थीं. पिछले कुछ समय से पीवी सिंधु अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं.
