French Open: नडाल और जोकोविच सेमीफाइनल में भिड़ेंगे, लाल बजरी के 'बादशाह' का पलड़ा है भारी
ABP News
French Open 2021: राफेल नडाल और जोकोविच दोनों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों की टक्कर अब सेमीफाइनल में होगी. फ्रेंच ओपन में नडाल का पलड़ा जोकोविच पर भारी है.
फ्रेंच ओपन 2021 बेहद ही रोमांचक दौर में पहुंच गया है. फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. नोवाक जोकोविच और नडाल दोनों ही खिलाड़ियों ने चार-चार सेट में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी को 6-3 6-2 6-7 (5) 7-5 से हराया. जोकोविच ने कहा, 'यह बेहद मुश्किल मैच था. मैं पूरे समय तनाव महसूस कर रहा था.' अब उन्हें अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल का सामना करना है जिनका क्लेकोर्ट के इस टूर्नामेंट 105—2 का रिकार्ड है. नडाल ने क्वार्टर फाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन को 6-3 4-6 6-4, 6-0 से पराजित किया.More Related News
