
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
ABP News
Foreign Exchange Reserves: RBI के तीन सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के डेटा से इस बात की जानकारी मिली है. FCA में वृद्धि की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. तीन सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में ये लगभग 654 अरब रुपये (8.895 अरब डॉलर) बढ़कर लगभग 4,72.37 खरब रुपये (642.453 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डेटा से इस बात की जानकारी मिली है. इस से पहले 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 12,25 अरब रुपये (16.663 अरब डॉलर) बढ़कर लगभग 4,65.83 खरब रुपये (633.558 अरब डॉलर) तक पहुंच गया था. RBI ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के मुताबिक, foreign currency assets (FCA) में वृद्धि की वजह से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बता दें कि FCA कुल मुद्राभंडार का एक अहम हिस्सा है.More Related News
