)
Forbes 30 Under 30 Asia: फोर्ब्स की सूची में राजस्थान की EF Polymer भी शामिल, जानिए- क्या है इस कंपनी का काम?
Zee News
Forbes 30 Under 30 Asia List: कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ईएफ पॉलिमर ने उद्योग, विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देकर यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के संस्थापक अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर हैं.
Forbes 30 Under 30 Asia List: प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स ने 2024 के लिए अपनी '30 अंडर 30 एशिया' सूची में राजस्थान के स्टार्टअप 'ईएफ पॉलिमर' (EF Polymer) को भी शामिल किया है. यह कंपनी टिकाऊ खेती के क्षेत्र में काम करती है.
More Related News
