
Foodie Bride Video: दरवाजे पर आई बारात लेकिन दुल्हन खाना खाने और शराब पीने में रही मस्त, देखिए वायरल हो रही ये फनी वीडियो
ABP News
Foodie Bride Video: आजकल की दुल्हन अपनी शादी में शर्माना और इठलाना छोड़कर Chill करती हुई नजर आती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती में और चार चांद लग जाती है. यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
Foodie Bride Video: कुछ लड़कियां खाने-पीने के मामले में इतनी शौकीन होती हैं कि अपनी शादी के दौरान भी खाना खाने से पीछे नहीं हटती हैं. ये लड़कियां खाने के आगे किसी और चीज को ज्यादा इंपोर्टेंस नहीं देती हैं. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती है जिसमें दुल्हन कभी खाने के स्टॉल पर बर्गर खाने तो कभी कॉफी की चुस्कियां लगाने पहुंच जाती हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में बारात आ चुकी है लेकिन दुल्हन खाना खा (Foodie Bride) रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो (Video) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दुल्हन मस्त होकर खाना खाने में व्यस्त नजर आ रही है. वीडियो में दुल्हन ने अपनी गोद में खाने की ट्रे रखी हुई है जिसमें एक प्लेट में फ्रेंच फाइज और एक प्लेट में व्हाइट सॉस पास्ता नजर आ रहा है. बिना किसी टेंशन के ये दुल्हन अपने खाने को एंजॉय कर रही है.
