Flight Ban: 30 सितंबर तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन, DGCA ने जारी किया सर्कुलर
ABP News
International Flight Ban: कार्गो और पहले से अनुमति प्राप्त इंटरनेशनल फ़्लाइट जारी रह सकती हैं. इस से पहले केंद्र 31 अगस्त तक इंटरनेशनल उड़ानों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा था.
International Flight Ban: कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर लगी रोक 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. DGCA ने आज एक सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि सर्कुलर के अनुसार इस दौरान इंटरनेशनल कार्गो और नियामक संस्था से अनुमति प्राप्त इंटरनेशनल फ़्लाइट अपनी उड़ानें जारी रखेंगी. साथ ही DGCA ने कहा है कि, चुनिंदा रूट पर पहले से ही शेड्यूल की गई इंटरनेशनल फ़्लाइट भी इस दौरान अपनी उड़ान जारी रख सकेंगी.More Related News