
Fined on Google: गलत कंटेंट न हटाने पर रूस की अदालत ने गूगल पर लगाया 735 करोड़ का जुर्माना
ABP News
Fined on Google: गूगल पर रूस में मॉस्को की एक अदालत ने 735 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह रूस में गूगल पर सबसे बड़ा फाइन है.
Fined on Google : वैसे तो गूगल (Google) आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अलर्ट रहता है, लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं कि कंपनी को भारी जुर्माना (Fined) भी झेलना पड़ता है. एक बार फिर कंपनी इस तरह के जुर्माने की वजह से सुर्खियों में है. यह जुर्माना छोटा-मोटा नहीं, बल्कि पूरे 735 करोड़ रुपये का है. यह फाइन कंपनी पर मॉस्को की एक अदालत ने लगाया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
पूरे मामले को ऐसे समझें
More Related News
