
Filmfare OTT Awards स्पीच में बताया गलत नाम, नीना गुप्ता की खिल्ली उड़ी सरेआम
Zee News
नीना गुप्ता के भोलेपन ने हाल ही में तब सबका दिल जीत लिया जब वो स्टेज पर पहुंचकर ये भूल गईं कि उन्हें अवॉर्ड किसलिए दिया गया है. यहां तक कि वो गलत सीरीज के नाम पर स्पीच देने लगीं और उनका जमकर मजाक भी उड़ा.
Neena Gupta Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. ना केवल बड़े बजट की फिल्मों में बल्कि ओटीटी वेब सीरीज में भी उनके काम को पसंद किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें फिल्मफेयर ओटीट में सम्मानित भी किया गया लेकिन नीना गुप्ता की स्टेज पर हुई भूल की सभी बहुत खिल्ली उड़ा रहे हैं.
दरअसल अवॉर्ड शो में वो कई केटेगरीज में नॉमिनेट हुई थीं. ऐसे में जब नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो वो समझ ही नहीं पाईं कि ये अवॉर्ड कौन सी सीरीज के लिए दिया गया है. ऐसे में स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने के बाद स्पीच देते हुए कहती हैं कि ये मुझे मसाबा के लिए मिला है ना, अगर मैं गलत नहीं हूं तो मसाबा-मसाबा के लिए मां और बेटी दोनों नॉमिनेट हुए हैं.
