
Feng Shui Tips: फेंगशुई की ये चीज घर में रखते ही बदल जाएगी सभी की किस्मत, इस दिशा में रखने से बरसेगा खूब पैसा
ABP News
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से लोगों के दिन बदल जाते हैं.
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Fengshui Tips) में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से लोगों के दिन बदल जाते हैं. चारों ओर से पैसों की बरसात होने लगती है. लेकिन फेंगशुई में भी एक चीज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और वो है सही दिशा. जी हां, सही दिशा और सही जगह पर अगर फेंगशुई की चीजों को रखा जाए, तो उनके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
इन्हीं में से एक फेंगशुई लॉफिंग बुद्धा (Fengshui Laughing Buddha). जी हां, आपने कई लोगों के घरों में या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) लगा देखा होगा. लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल का तरीका नहीं जानते. फेंगशुई में बताया गया है कि लाफिंग बुद्धा को रखने की सही दिशा का ज्ञात होना जरूरी है. आइए जानते हैं फेंगशुई से जुडे़ कुछ खास नियमों (Fengshui Rules) के बारे में.
