FD Rate Hike: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, इन लोगों को होगा फायदा
Zee News
SBI FD Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जमा की अवधि के आधार पर अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों की पेशकश करता है. वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उनकी फिक्स्ड पर अतिरिक्त 50 आधार अंक (BPS) मिलते हैं.
SBI FD Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खुदरा जमा (₹2 करोड़ तक) पर कुछ अवधि के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें आज, 15 मई, 2024 से प्रभावी हैं. SBI ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 से एक साल से कम अवधि पर ब्याज दरों में 25-75 आधार अंक (bps) की बढ़ोतरी की है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.
More Related News