)
Father's Day Wishes 2024: पिता जमीर हैं, पिता जागीर हैं... फादर्स डे पर इन प्यारे संदेशों से जताएं अपना प्यार, रिश्ते में आएगी मिठास
Zee News
Father's Day Wishes 2024: हर साल 16 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बच्चों का अपने पिता के प्रति प्यार समर्पित करने के लिए बेहद खास है. वैसे तो हमारे जीवन में दुनिया का हर एक रिश्ता अपना अलग महत्व रखता है लेकिन मां और पिता का रिश्ता दुनिया के हर रिश्तों में सबसे अनमोल है. इस रिश्ते में एक तरह गुस्सा भी भरपूर है, तो दूसरी ओर प्यार भी बेशुमार है.
नई दिल्लीः Father's Day Wishes 2024: हर साल 16 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बच्चों का अपने पिता के प्रति प्यार समर्पित करने के लिए बेहद खास है. वैसे तो हमारे जीवन में दुनिया का हर एक रिश्ता अपना अलग महत्व रखता है लेकिन मां और पिता का रिश्ता दुनिया के हर रिश्तों में सबसे अनमोल है. इस रिश्ते में एक तरह गुस्सा भी भरपूर है, तो दूसरी ओर प्यार भी बेशुमार है.
More Related News
