FATF Grey List: आतंकी संगठनों पर कार्रवाई में नाकाम हुआ पाकिस्तान, FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा
ABP News
FATF Grey List: पाकिस्तान को एक बार फिर राहत नहीं मिली है. पाक FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. वहीं मॉरीशस और बोत्सवाना FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हो गया है.
FATF Grey List: मनी लांड्रिंग और टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाले वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) से पाकिस्तान को राहत नहीं मिली है. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएटीएफ प्रमुख मार्कस प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान अब भी अतिरिक्त मॉनिटरिंग वाली ग्रेलिस्ट में मौजूद है. आतंकवादी संगठनों और उनके सीनियर लीडरशिप के खिलाफ ठोस कार्यवाही के मामले पर अब भी रिकॉर्ड सुधारने में नाकाम रहा है.
एफएटीएफ ने एक्शन प्लान के 34 एक्शन प्वाइंट पर कार्यवाही के आधार पर यह आकलन किया है. मार्कस प्लेयर ने कहा पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट पर बरकरार रखने का FATF का फैसला आम समहमति से लिया गया है.
More Related News