
Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी पर केंद्रीय मंत्री BL Verma ने क्या कहा? जानिए
ABP News
Farm Laws Repeal: बरेली में सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय पर कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के हित की चिंता करते हैं.
Farm Laws Repeal: बरेली में सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय पर कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के हित की चिंता करते हैं और वो उनके हित के लिए, उनके उत्थान के लिए हमेशा समर्पित है. कुछ किसान भाई चूंकि इस कृषि कानूनों से सहमत नहीं थे लिहाजा उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कृषि कानूनों को वापस लिया गया. वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को क्या मुआवजा मिलेगा इस सवाल को वो बहुत सफाई से टाल गए.
बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि सरकार दोबारा कानून लाएगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद अपने बारे में सोचें कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्या किया. कभी जिन्ना की बात करते हैं, तो कभी उनके पिता गोली चलवाते हैं. उनका जो हश्र 2017 में हुआ, जो हश्र उनका 2014 में हुआ, जो 2019 में हुआ वैसा ही है. उनका हश्र 2022 में होगा.केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 2019 में 51% वोट हासिल किए थे. अब 2022 में हम 60% बोट हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
