
Fake News: इस तरह से चेक करें खबर फर्जी है या सही, नहीं खाएंगे धोखा
Zee News
देश में फैली कई अफवाहों के बीच लोग सही और गलत खबर का अंदाजा नहीं लगा पाते. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सरकार भी इस प्रकार की Fack News से सावधान रहने के लिए कहती हैं.
नई दिल्ली: देश में फैली कई अफवाहों के बीच लोग सही और गलत खबर का अंदाजा नहीं लगा पाते. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सरकार भी इस प्रकार की Fack News से सावधान रहने के लिए कहती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस तरह के Fack News से अपने आप को बचा पाएंगे. PIB Fact Check देश की सरकार ने भी PIB Fact Check नाम का एक टूल जारी किया हुआ है. यह यूजर्स को यह जानकारी देता है कि उन्हें जो Photo, Document आदि मिले हैं वो फर्जी हैं या असली हैं. इस प्रकार के टूल से आपको उसकी सत्यता की पहचान करने में मदद मिलती है.More Related News
