
FADA का सरकार से निवेदन, फोर्ड इंडिया के डीलर्स को मिलने वाले मुआवजे पर रखे निगरानी
NDTV India
फाडा का सरकार से निवदन है कि देशभर में फोर्ड डीलर्स को कंपनी द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे पर निगरानी रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए.
फोर्ड ने भारतीय बाज़ार में व्यापार बंद करने की घोषणा कुछ दिन पहले ही की है जिसके बाद फोर्ड के मौजूदा ग्राहकों और डीलर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां कंपनी ने कार मालिकों के लिए बिक्री के बाद की सर्विस और पुर्ज़े उपलब्ध कराने का काम जारी रखने का वादा किया है, वहीं फोर्ड डीलर्स अब भी परेशान हैं. फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) ने सरकार से निवेदन किया है कि देशभर में फोर्ड डीलर्स को कंपनी द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे की नीति पर निगरानी रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए. भारी उद्योग मंत्री, महेंद्र नाथ पांडे को लिखे एक पत्र में फाडा के प्रसिडेंट विंकेश गुलाटी ने भारत सरकार से यह भी कहा है कि सरकार फोर्ड इंडिया को मुआवजे की समस्त प्रक्रिया में होने वाले काम की जानकारी के लिए इंडस्ट्री बॉडी को भी संज्ञान में रखे.
