
Facts About Allu Arjun's Pushpa: अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna की 'पुष्पा' का पार्ट 2 होगा खास, जानिए फिल्म के बारे में खास बातें
ABP News
Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज(Pushpa The Rise) सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही है. अब इस साल फिल्म की सीक्वल पुष्पा द रुल(Pushpa The Rule) रिलीज होगा.
Facts About Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा द राइज(Pushpa The rise) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा को सुकमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होनी थी. इसका पहला भाग पुष्पा द राइज बीते साल दिसंबर में रिलीज हो गया है और अब इसका अगला भाग पुष्पा द रुल इस साल रिलीज होगा. पुष्पा द रुल के रिलीज होने से पहले आपको इस फिल्म के बारे में कुछ फैक्ट्स बताते हैं.
पुष्पा बनने वाली थी वेब सीरीजकुछ सालों पहले आंध्र प्रदेश में लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी का केस सुर्खियों का हिस्सा बना था. सुकुमार ने इस टॉपिक पर रिसर्च की. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि इस केस की रिसर्च में उन्हें 6 महीने लगे. उन्होंने तब बताया था कि वह इस पर वेब सीरीज बनाएंगे. लेकिन बाद उन्होंने फैसला किया कि वह इस केस पर फिल्म ही बनाएंगे.
