
Facebook Name Change: क्या फेसबुक बदल सकता है अपना नाम? जानिए इसके पीछे का कारण
ABP News
Facebook Name Change: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी की एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में नाम बदलने का ऐलान कर सकते हैं. कंपनी मेटावर्स पर अपना फोकस कर रही है.
Facebook Name Change: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक (Facebook) अपना नाम बदलने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले हफ्ते एक नए नाम के साथ खुद को री-ब्रांड कर सकती है, जिससे मेटावर्स पर फोकस किया जा सके. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी की एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में नाम बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, हालांकि ये इससे पहले भी किया जा सकता है.
रीब्रांड होगी Facebook रिपोर्ट्स के मुताबिक रीब्रांडिंग फेसबुक के सोशल मीडिया ऐप को एक मूल कंपनी के तहत कई प्रोडक्ट्स में से एक के रूप में स्थान देगी, जो WhatsApp, Instagram और Oculus जैसे दूसरे ग्रुप्स की देखरेख करेगा. फेसबुक ने कहा कि कंपनी अफवाहों पर कमेंट नहीं करती है.
