Facebook में होते हैं दो Messenger, यहां पर आकर छिप जाते हैं मैसेज, इस धांसू Trick से देखें
Zee News
फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे हर आयु के लोग पसंद करते हैं. फेसबुक का ही फेसबुक मेसेंजर एप है जिससे आप अपने फेसबुक फ़्रेंड्स से व्यक्तिगत रूप से जुड़ सकते हैं. इस चैटिंग एप के कई ऐसे फीचर हैं जो शायद आप नहीं जानते हों. आइए देखें क्या हैं वह फीचर!
नई दिल्ली. पहले के जमाने में लोगों से जुड़े रहना एक बहुत मुश्किल काम हुआ करता था. लेकिन आज, सोशल मीडिया ने सबको एक सूत्र में बांध दिया है. विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्लकेशन्स की मदद से हम लोगों के जीवन का हिस्सा भी बने रहते हैं और भूले-बिसरे दोस्त और पीछे-छूटे रिश्तेदारों से भी जुड़ पाते हैं. इस मामले में फेसबुक काफी मशहूर है और सभी आयु के लोगों को पसंद आता है. अपने ‘फ़्रेंड्स’ से अपनी फोटोज, वीडियोज़ और ठिकाने शेयर करने के साथ-साथ आप फेसबुक के मेसेंजर एप के ज़रिए लोगों से व्यक्तिगत तौर पर भी बात कर सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी फेसबुक मेसेंजर का एक ऐसा फीचर है, जिससे शायद आप अनजान होंगे. आइए जानते हैं वह क्या है! आपके फेसबुक के मेसेंजर एप में जो आपका मुख्य इनबॉक्स है उसके अलावा भी एक इनबॉक्स है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं. जो लोग आपके फेसबुक फ्रेंड्स हैं, उनके मैसेज तो आपको आपकी एप के प्रमुख इनबॉक्स में आ जाएंगे पर जो लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं, अगर वो आपको मैसेज करते हैं, तब क्या? यहाँ आता है आपके मेसेंजर एप का दूसरा इनबॉक्स. यदि आप किसी व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़े नहीं हुए हैं और वह आपको मैसेज भेजता है तो वो मैसेज, ‘मैसेज रिक्वेस्ट्स’ नाम के फ़ोल्डर में जाता है, जो अपने आप में एक अलग इनबॉक्स है.More Related News