
Facebook में आया यह बड़ा बदलाव! आपकी Video और वॉयस Calls रहेंगी Protected, जानिए सबकुछ
Zee News
फेसबुक एक काफी मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और कई वर्षों से लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. अपने नए अपडेट में फेसबुक अपने यूजर्स की बातों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से काफी कुछ नया लेकर आई है. चलिए जानते हैं क्या-क्या..
नई दिल्ली. सोशल मीडिया की लोकप्रियता कई सारे मुद्दों पर बातचीत शुरू करती है. जहां आज यह लोगों के लिए एक अनिवार्यता बनती जा रही है वहीं इसके नुकसान भी कम नहीं हैं. साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा उदाहरण है. ऐसे में, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने अपनी तरफ से एक कोशिश की है, जिसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का नाम दिया गया है. वॉट्सएप ने इस फीचर की शुरूआत की और लोगों को इससे परिचित किया. अब, फेसबुक भी अपने नये अपडेट के तहत इस फीचर को ला रही है. चलिए फेसबुक के इस नये अपडेट के बारे में और जानते हैं... एन्क्रिप्शन से जो भी मैसेज आप किसी को भेजते हैं, उसे केवल आप और जिसे आप ने मैसेज भेजा है, वह देख सकेगा. आज के समय में स्मार्टफोन्स और मैसेजिंग एप्स पर यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन एक आवश्यकता बन गई है.More Related News
