)
F-16 अब और भी घातक! L3Harris का 'Viper Shield' तैयार, दुश्मन के रडार और मिसाइल होंगे बेअसर; 'दैत्य' मचाएगा ताबाही
Zee News
F-16 Viper Shield: L3Harris ने F-16 लड़ाकू विमानों के लिए बनाए गए, अपने एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम Viper Shield को प्रोडक्शन फेज में पहुंचा दिया है. यह सिस्टम अब शुरुआती प्रोडक्शन में आ चुका है और 2026 की पहली तिमाही से फुल-स्केल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.
F-16 Viper Shield: Viper Shield एक हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सिस्टम है. इससे F-16 विमानों को दुश्मन के रडार, मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक हमलों से बचाने में सहयता मिलेगी. इस सिस्टम को 7 देश मिलकर बना रहे हैं और भविष्य में अन्य देशों के जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
More Related News
