
Explainer: UP मे खेला नहीं मेला होबे? एक-एक कर इस्तीफों के बाद अखिलेश के ट्वीट कह रहे पूरी कहानी, सबका पैटर्न एक जैसा
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले तीनों मंत्रियों की चिट्ठी को गौर से देखें तो तीनों की ही भाषा करीब-करीब एक जैसी है. अखिलेश के ट्वीट का पैटर्न भी अलग नहीं है.
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद दलबदल के साथ ही उलटफेर का बड़ा खेल शुरू हो चुका है. यूपी की बात करें तो BJP को सूबे में लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. राज्य में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच इस चुनाव में कड़े मुकाबले की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. ऐसे में नेता अपने लिए इस चुनाव में बेहतर संभावनाओं के साथ ही बड़ा पद भी तलाश रहे हैं.
यूपी सरकार के आयुष मंत्री डॉ. धरम सिंह ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है. हालांकि वो किस पार्टी में जाएंगे इसको लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफे के बाद एक बड़ा दावा किया है. उनके दावे के बाद सियासी गलियारों में राजनीतिक तूफान आ गया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हर दिन 20 तारीख तक मंत्री और विधायक इस्तीफा देंगे. सैनी यूपी में बीजेपी छोड़ने वाले आठवें विधायक और पार्टी छोड़ने वाले तीसरे कैबिनेट मंत्री हैं.
