Explained: ब्लैक, व्हाइट, यलो फंगस क्या हैं? जानिए- इनके लक्षण, नुकसान और बचाव के तरीके
ABP News
कोरोना की तरह अब देश में ब्लैक फंगज की दवाइयों को भी कमी हो गई है. उस पर मुश्किल यह है कि अगर टाइम पर सही इलाज नहीं मिला तो फिर जान तक जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर यब ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस क्या है? कोरोना के बीच यह कितना खतरनाक है और इससे बचने के उपाय क्या हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के खतरे के बीच कई और बीमारियों का खरता भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना होने के बाद शरीर पर इम्युनिटी कमजोर होने का कारण कई बीमारियां हमला करती हैं. इन्हीं बीमारियाों में से एक है, ब्लैक फंगस, कोरोना की दूसरी लहर में मई महीने ब्लैक फंगस के केस सामने आने लगे. इसके बाद व्हाइट फंगस सामने आया और फिर कुछ इलाकों से येलो फंगस फैलेन की भी खबरें आयीं. कोरोना की तरह अब देश में ब्लैक फंगज की दवाइयों को भी कमी हो गई है. उस पर मुश्किल यह है कि अगर टाइम पर सही इलाज नहीं मिला तो फिर जान तक जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर यब ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस क्या है? कोरोना के बीच यह कितना खतरनाक है और इससे बचने के उपाय क्या हैं.More Related News