
Explained: अब तक कोरोना के कितने वैरिएंट आ चुके हैं, इनमें से कौन सा वेरिएंट है सबसे खतरनाक?
ABP News
वेरिएंट्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है, पहला है वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट और दूसरा है वेरिएंट ऑफ कंसर्न. आज हम आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे....
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में देश में सिर्फ 32, 906 नए कोरोना केस आए. यह दूसरी लहर में सबसे कम हैं. एक तरफ कोरोना के केस कम हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण में तेजी से भी लोगों में राहत है. लेकिन इस सबके बीच जो बात चिंता वाली है, वो है कोरोना का बदलता स्वरूप जिसे वेरिएंट करते हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कोरोना को रूप बदलने वाला बहरूपिया बताया है और इससे पहले से अधिक सावधान रहने की सलाह दी है. कोरोना के इस बदलते स्वरूप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सावल हैं. आज हम आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे....More Related News
