
Exercises For Constipation: कब्ज महसूस कर रहे हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फायदेमंद हो सकती हैं ये एक्सरसाइज
NDTV India
How To Get Rid Of Constipation: कब्ज के लिए एक्सरसाइज नेचुरल उपया हो सकती हैं. अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से कब्ज की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो यहां कुछ एक्सरसाइज हैं. यहां बताया गया है कि व्यायाम कैसे मल त्याग में मदद करता है और कब्ज होने पर आपको विशेष रूप से कौन से व्यायाम करने चाहिए.
Exercises For Constipation: कब्ज महसूस करना कोई सुखद अनुभव नहीं है. अनियमित मल त्याग के कारण होने वाला दर्द और परेशानी कुछ लोगों को बिस्तर पर रेंगने और पेट दर्द का कारण बन सकती है. जब कब्ज महसूस हो, तो सबसे अच्छी बात यह है कि हिलना-डुलना चाहिए. हां, उस समय कुछ व्यायाम करने से मल त्याग आसानी से हो सकता है. हालांकि डाइट भी काफी अहम है लेकिन कुछ एक्सरसाइज कब्ज से राहत प्रदान करने में मदद कर सकती हैं. कब्ज के लिए एक्सरसाइज नेचुरल उपाय हो सकती हैं. अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से कब्ज की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो यहां कुछ एक्सरसाइज हैं. यहां बताया गया है कि व्यायाम कैसे मल त्याग में मदद करता है और कब्ज होने पर आपको विशेष रूप से कौन से व्यायाम करने चाहिए.More Related News
