
Exclusive: PM Modi के 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' वाले बयान पर Priyanka Gandhi का पलटवार, जानें क्या कहा?
ABP News
ABP Ghoshnapatra: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ, वो बताएं कि सात सालों में क्या किया?
Priyanka Gandhi Exclusive: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले बयान पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सात जनवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि अंग्रेज चले गए लेकिन बांटो और राज करो की नीति को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है. इसलिए ही आज कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है.
पीएम मोदी (PM Modi) के इसी बयान को लेकर जब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वो समझाएं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग क्या है? देश को किसने बनाया है?
