
Exclusive: Navjot Singh Sidhu का कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल पर निशाना, क्या कुछ कहा?
ABP News
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए.
Punjab Election 2022: पंजाब में चुनावी प्रचार के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों ने सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा है कि मेरा भविष्य, मेरे एजेंडे पर निर्भर करेगा. पंजाब में माफिया मॉडल चल रहा है. उनके इस बयान से सियासी खलबली मच गई है. इस बीच ABP न्यूज़ से बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि हमने जो मॉडल पेश किया है, वह पंजाब के लोगों की ताकत को मजबूत करेगा. हम माफिया मॉडल तोड़कर पैसे लाएंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने माफिया मॉडल को खत्म करने के लिए कोशिश की है.
उन्होंने पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाबियत को तोड़ने का काम लगातार करते रहे. अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी के तोता थे. सिद्धू ने कहा, ''कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगता था कि वो कांग्रेस हैं और लोगों के लिए दरवाजे बंद करता था. मैं कहता हूं कि देख दरवाजा खुल गया. आज हॉकी और बॉल (चुनाव चिह्न) लेकर अमरिंदर सिंह घूम रहा है, गोल नहीं हो पा रहा है. चलने की ताकत नहीं और नाम मजबूत खान.''
