Exclusive: हिजाब, बुलडोजर और गजवा-ए-हिंद जैसे बयानों पर सीएम योगी क्या कुछ बोले, पढ़ें इंटरव्यू की बड़ी बातें
ABP News
हाथरस की घटना और महिलाओं की सुरक्षा पर विपक्षी सवाल उठाते हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि हाथरस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. हमने इस मामले में संबंध में त्वरित कार्रवाई की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Exclusive Interview) ने abp के Exclusive इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़ी-गली राजनीति को नई दिशा दी. गरीब उनका एजेंडा बना, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की समस्याओं को उन्होंने एजेंडा बनाया. इसी एजेंडे को लेकर हम आगे बढ़े.
सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को हमारी योजनाओं का लाभ मिला. हमने सभी गरीबों के लिए राशनकार्ड दिए. हाथरस की घटना और महिला की सुरक्षा पर विपक्षी सवाल उठाते हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि हाथरस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. हमने इस मामले में संबंध में त्वरित कार्रवाई की. 5 साल में क्या योगी आदित्यनाथ बदले हैं? सीएम योगी ने इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले मैं एक सांसद था तो मंचों पर अपनी बात रखता था, मैं निर्णय लेने की स्थिति में नहीं थी. 2017 के बाद निर्णय लेने की ताकत आई. जिसके बाद मेरे अंदर जिम्मेदार और जवाबदेह भी बनाया. हम समस्या से समाधान की तरफ गए.