
Exclusive: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक कहां तक पहुंची जांच? ADG प्रशांत कुमार ने एबीपी न्यूज़ पर दी जानकारी
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के एडीडी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले दिन ही ये साफ कर दिया था कि इस मामले में जो दोषी होंगे वो नहीं बचेंगे. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना से यूपी में सियासी बवाल मचा हुआ है. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि इस मामले में आखिर जांच कहां तक पुहंची है. यूपी के एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इसी सवाल पर एबीपी न्यूज़ से विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती थी जिसमें यूपी पुलिस खरी उतरी है. हम लोगों ने इसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व लखीमपुर खीरी के एडिशन एसपी कर रहे हैं. ये टीम सात लोगों की है, जिसमें कुछ तकनीकी लोग भी शामिल हैं.
प्रशांत कुमार ने बताया कि ये विशेष टीम सभी सबूतों को इकट्ठा कर रही है. जो भी ऑडियो और वीडियो पब्लिक डोमेन में हैं, उनकी जांच की जा रही है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है, जिस पर इससे जुड़ी सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. हम उन लोगों की भी पहचान कर रहे हैं जो जानबूझकर माहौल को खराब करना चाहते हैं.
