
Exclusive: भारत में बनी फोक्सवैगन वर्टुस को मेक्सिको में लॉन्च किया गया
NDTV India
वर्टुस भारत से मैक्सिको को निर्यात की जाने वाली दूसरी फोक्सवैगन कार है, जो टाइगुन के बाद वहां पेश की जा रही है.
फोक्सवैगन वर्टुस को भारत में लगभग तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था, और एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफॉर्म आधारित कॉम्पैक्ट सेडान पहले से ही भारत में कंपनी के लिए काफी सफल उत्पाद रही है. टाइगुन के नक्शेकदम पर चलते हुए, फोक्सवैगन ने अब भारत में वर्टुस की अब तक 5,000 इकाइयों की डिलेवरी कर दी है. फोक्सवैगन अन्य उभरते बाजारों में भी इस सफलता को पाना चाहती है और मेक्सिको में भारत में बनी टाइगुन को टी-क्रॉस नाम से लॉन्च करने के बाद अब मेक्सिको में भारत में बनी वर्टुस कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च की है.
More Related News
