
Exclusive: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान क्यों हुई इतनी मौतें और कौन से रहे सबसे बड़े फैक्टर?
ABP News
तीन तरह के डेटा को हासिल किया- जब वो अस्पताल में एडमिट थे. जब वो जिंदगी हार रहे थे उसके ठीक पहले की रिपोर्ट. तीसरी हॉस्पिटलाइजेशन का मिड-पिरियड रिपोर्ट.
कोरोना की दूसरी लहर ने देश के ऊपर ऐसा कहर ढहाया जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी. इस लहर ने देश को तबाह करके रख दिया. परिवार खत्म हो गए और घर उजड़ गए. लोग बर्बाद हो गए और जीवन की सारी जमा पूंजी लगाकर भी अपनों को बचा नहीं पाए. ऐसे में सवाल है कि दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव भारत में ही क्यों दिखा ? दूसरी लहर में इतने ज्यादा लोगों की मौत क्यों हुई ? वेरिएंट खतरनाक था या लोगों ने लापरवाही से जान गंवाई ? लापरवाही लोगों की थी या फिर सिस्टम की ? इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए एबीपी न्यूज के संवाददाता इंद्रजीत राय ने एक स्टडी की. टेलीविजन पर इस तरह की स्टडी पहली बार की गई है. हमने कोविड से जान गंवाने वाले 100 लोगों पर एक स्टडी की. 100 मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया. रिसर्च में मौत की क्लीनिकल वजह को तलाशा. मौत के बीच समानता तलाशने की कोशिश की. इस रिसर्च में हमारे साथ देश के 5 जाने माने डॉक्टर भी शामिल हुए. हमारे साथ इस स्डटी में मरीजों के मेडिकल डेटा को समझने और उसका इंटरप्रेटेशन करने में ये डाक्टर साथ थे..More Related News
