
EPFO Update: कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती, फंस सकता है PF का सारा पैसा
Zee News
बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि शादी के बाद EPF और EPS खाते में उनका नॉमिनेशन रद्द हो जाता है.
नई दिल्ली: देश में लगभग सभी सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारी EPF में निवेश करते हैं. लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती हैं कि शादी के बाद EPF खाते का नॉमिनेशन रद्द हो जाता है. अगर किसी PF खाताधारक ने शादी के बाद अपने खाते में नॉमिनेशन दोबारा फाइल नहीं किया, तो PF खाते में जमा राशि फंस सकती है.More Related News
