EPFO सब्सक्राइबर्स ध्यान दें! आपके PF अकाउंट नंबर में छुपी हैं ये खास जानकारियां, ऐसे करें डिकोड
Zee News
EPFO Lates News: EPFO सब्सक्राइबर्स के पीएफ नंबर (PF Number) में कुछ खास जानकारियां छिपी होती हैं. होता है. आज यहां आपको बता रहे हैं इस नंबर को कोड करना.
नई दिल्ली: EPFO Lates News: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बेहद काम की खबर है. आप सभी जानते हैं कि हर एम्प्लोई का अपना पीएफ नंबर (PF Number) होता है. हर मेंबर अपनी पीएफ अकाउंट (PF Account) में कंट्रीब्यूशन चेक कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो PF नंबर आपको मिलता है, उसमें कई जानकारियां छुपी होती हैं. पीएफ अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ कुछ अल्फाबेट्स भी होते हैं. आइये जानते हैं पीएफ अकाउंट नंबर की डिटेल और इसकी कोडिंग. PF अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहते हैं. इसके इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों में ही कुछ स्पेशल इनफार्मेशन होते हैं. इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबिलिशमेंट (कंपनी) और PF मेंबर कोड की डिटेल होती है.More Related News