
Engw vs Indw: शैफाली वर्मा महिला क्रिकेट के 86 साल के इतिहास में बनीं ऐसी पहली बल्लेबाज
NDTV India
शैफाली (Shafal Verma) ने टेस्ट की पहली पारी में जहां 96 रन की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में इस आतिशी बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर 63 रन का पारी खेली. इसमे शैफाली ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. चलिए इन दोनों पारियों के बाद आपको शैफाली के रिकॉर्डों के बारे में बता देते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिलाएं मेजबानों के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेल रही हैं और भारत की 17 साल की युवा सनसनी शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने न केवल टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया, बल्कि पहले ही टेस्ट में कुछ यादगार रिकॉर्ड भी बना डालें. शैफाली ने टेस्ट की पहली पारी में जहां 96 रन की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में इस आतिशी बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर 63 रन का पारी खेली. इसमे शैफाली ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. चलिए इन दोनों पारियों के बाद आपको शैफाली के रिकॉर्डों के बारे में बता देते हैं.More Related News
