
ENG vs PAK: मैदान पर फिर दिखी पाक खिलाड़ियों की खराब हरकत, आपस में भिड़ने को हो गए तैयार
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैच की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक पल ऐसा आया जब पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.
नई दिल्ली: जेम्स विन्स (James Vince) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. विन्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया. लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब पाकिस्तानी खिलाड़ी एक बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब एक कैच को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दरअसल पाकिस्तान की पारी के 44वें ओवर के दौरान हारिस रऊफ की एक गेंद पर लुईस ग्रेगरी ने हवा में एक शॉट खेला. बॉल हवा में गई और मैदान पर शादाब खान और सरफराज खान के बीच में थोड़ी कन्फ्यूजन दिखी. हालांकि आखिर में शादाब ने कैच लपक लिया. लेकिन सरफराज बिल्कुल खुश नजर नहीं आए. दरअसल सरफराज के हाथ में कीपिंग गल्वस थे और वो इस कैच को आसानी से पकड़ सकते थे. लेकिन शादाब ने कोई इशारा नहीं किया और वो गेंद की ओर खुद ही बढ़ने लगे.More Related News
