
ENG vs NZ: एंडरसन ने कीवी टीम के 'दीवार' विलियमसन को किया बोल्ड, देखते रह गए NZ कप्तान- Video
NDTV India
England vs New Zealand, 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल की गेंदबाजी की और कीवी टीम के दीवार केन विलियमसन (Kane Williamson) को बोल्ड कर गिरा दिया
England vs New Zealand, 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल की गेंदबाजी की और कीवी टीम के दीवार केन विलियमसन (Kane Williamson) को बोल्ड कर गिरा दिया. विलियमसन केवल 13 रन की पारी ही खेल पाए. अपनी पारी में उन्होंने 33 गेंद का सामना किया और दो चौके जमाए. दरअसल एंडरसन की जिस गेंद पर विलियमसन बोल्ड हुए वह गेंद कोई खास नहीं थी लेकिन किस्मत ने कीवी कप्तान को धोखा दे दिया. एंडरसन की अंदर आती गेंद को विलियमसम ने डिफेंस किया लेकिन गेंद बल्ले पर लगने के बाद स्टंप पर जाकर लग गई, जिससे कीवी कप्तान प्लेडाउन होकर पवेलियन लौटे. एंडरसन की गेंद तेजी से अंदर आई थी जिसे विलियमसन ने रोक तो लिया ही लेकिन गेंद को स्टंप पर लगने से बचा नहीं पाए. विलियमसन को आउट कर एंडरसन ने टेस्ट में 615वां शिकार कर लिया है.More Related News
