
ENG vs IND: सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देखकर मैदान में घुसने वाले फैन 'जार्वो' को पुलिस ने किया गिरफ्तार
NDTV India
ENG v IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर जारवो 69 (jarvo 69) नामक शख्स सिक्योरिटी को चकमा देखकर मैदान के अंदर घुस आया और गेंदबाजी करने की कोशिश की, इस दौरान जारवो इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा भी गए.
ENG v IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर 'जारवो 69' (jarvo 69) नामक शख्स सिक्योरिटी को चकमा देखकर मैदान के अंदर घुस आया और गेंदबाजी करने की कोशिश की, इस दौरान जारवो इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा भी गए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडित इस शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, दक्षिणी लंदन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ईसीबी ने अपने बयान में इस बार में कहा कि 'पिच पर किसी भी तरह का अवरोध "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है. "ईसीबी और हमारे मेजबान स्थल ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते हैं जिससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा हो.More Related News
