
Eng vs Ind: विराट के बचपन के कोच ने कोहली के बारे में कही यह अहम बात
NDTV India
Eng vs Ind: राजकुमार ने कहा कि इंग्लिश गेंदबाज विराट की खामियों से भली-भांति वाकिफ हैं, लेकिन विराट अच्छी तैयारी कर रहे हैं और शतक उनसे ज्यादा दूर नहीं है. इंग्लैंड के हालात अलग हैं. इन हालातों में खुद को एकदम से ढालना आसान नहीं होता, लेकिन विराट ने पकड़ दिखायी है.
अब तो यह आप जानते ही हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शतक जड़े 49 पारियां हो चुकी हैं और भारतीय कप्तान 'अनचाहे अर्द्धशतक' से सिर्फ एक ही पारी दूर हैं. कोहली के चाहने वाले बेचैन हैं. ऐसे हालात में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने चेले का समर्थन करते हुए कहा है कि विराट जल्द ही जारी सीरीज में शतक जड़ेंगे. और वह अपनी पारी को शतक में तब्दील करने को लेकर बहुत ही विश्वस्त हैं.More Related News
