
ENG vs AUS: बटलर के तूफान में उड़ी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक
ABP News
T20 WC 2021, ENG vs AUS: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने केवल 32 गेंदों नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाकर मैच को एकतरफा बना दिया.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 126 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा. टीम की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए. क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और टाइमल मिल्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन
